रायगढ़:मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों बड़ी लापरवाही सामने आई है. सारंगढ़ के कोसीर गांव से प्रसव कराने आई एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
मृतका के पति का कहना है कि प्रेमलता पटेल को प्रसव कराने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां पर प्राथमिक जांच के बाद उसे खून की कमी बताई गई. इसके बाद पति ने ब्लड सैंपल लेकर ब्लड बैंक गया, जहां ब्लड बैंक अधिकारी ने बताया डॉक्टरों ने जो ब्लड सैंपल दिया है, वह बी-पॉजिटिव नहीं बल्कि प्रेमलता का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है.
पढ़ें:रायगढ़: फेल और पूरक करने के आरोप में छात्रों ने किया प्रिंसिपल का घेराव
प्रेमलता ने दी बच्चे को जन्म
निरंजन जब ब्लड सैंपल का रिपोर्ट बदलवाने अस्पताल आया तो डॉक्टर मिले ही नहीं और इसी भाग दौड़ में प्रेमलता ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया और खून नहीं मिलने से हमेशा के लिए मौत के मुंह में समा गई. परिजन महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार मान रहे हैं.
बचते नजर आए डॉक्टर
पूरे मामले में प्रसूति विभाग के अध्यक्ष सुधीर बाबू का कहना है कि 'मृतका को कोई खून नहीं चढ़ाया गया था, उसकी हालत बेहद नाजुक थी और ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. ऐसी स्थिति में या तो बच्चे को बचाया जा सकता था या उसकी मां को हमने उसकी मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने जन्म ले लिया और महिला की मौत हो गई.