छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़: बाल अपराध और उसके दुष्प्रभावों से जागरूक हो रहे छात्र-छात्राएं

By

Published : Nov 1, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 2:23 PM IST

बाल संरक्षण इकाई की ओर से बाल अपराध रोकने और जागरूकता के लिए जिले के सभी विकासखंड में संचालित होने वाले हायर सेकंडरी स्कूलों में जाकर छात्र-छत्राओं को बाल अपराध और उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है.

महिला एवं बाल विकास कर रहा है स्कूली छात्रों को अधिकार के प्रति जागरूक

रायगढ़: जिले में बाल संरक्षण इकाई की ओर से बाल अपराध और उससे होने वाले दुष्प्रभावों की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 4 टीम गठित कर हायर सेकंडरी स्कूलों में जाकर छात्र- छत्राओं को बाल अपराध और उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है.

बाल अपराध और उसके दुष्प्रभावों से जागरूक हो रहे छात्र-छात्राएं

इस संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी का कहना है कि बाल अपराध रोकने और जागरूकता लाने जिले में यह पहल की गई है. साथ ही चाइल्ड लाइन की ओर से जारी निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 से भी जागरूक किया जा रहा है.

पढ़े: टीएस सिंहदेव आखिर क्यों नहीं मनाते अपना जन्मदिन ?

बता दें कि जिले के हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को बाल विवाह, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट और तमाम तरह की अपराधों की जानकारी दी जा रही है. अब तक 35 स्कूलों में कार्यक्रम किया जा चुका है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details