रायगढ़ : जिले के लैलूंगा तहसील में गोलीकांड की घटना सामने आई है. जिसमें पड़ोसी युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर महिला दुर्भाती यादव को गोली मार दी. इस गोलीकांड में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मौत की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.वहीं घटना के बाद से पड़ोसी मौके से फरार बताया जा रहा है.
Raigarh News : लैलूंगा में महिला की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी पर पुलिस को शक - लैलूंगा थाना क्षेत्र
लैलूंगा तहसील में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने महिला के पड़ोसी पर शक जताया है.
कहां हुई घटना : लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम दियागढ़ में बीती देर रात एक अधेड़ महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी ने ही गोली मारकर हत्या की है. घटना के बाद से पड़ोसी फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है.यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतिका की पड़ोसी के साथ पुरानी रंजिश थी. इस वजह से हत्या की गई है. मामले की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस सहित जिला पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं. फॉरेंसिक की टीम घटना की जानकारी इकट्ठी कर रही है. शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत महिला का नाम दुर्भाती यादव है.
- Raipur news: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
- Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 41 नए केस 1 की मौत
- Kanker News: 3 साल में नक्सलियों ने बिछाए डेढ़ सौ से ज्यादा IED, 146 बरामद, 12 से ज्यादा जवान जख्मी
मां-बाप ने की थी बेटे की हत्या : आपको बता दें कि लैलूंगा थाना क्षेत्र में ही मां-बाप ने बेटे की हत्या की थी.दोनों ने इस घटना के बाद बचने के लिए एक्सीडेंट से मौत का हल्ला उड़ाया था. घटना में 5 अप्रैल को युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था. जिससे नाराज होकर युवक की मां ने उसे डांटा. लेकिन बेटा उल्टा मां से ही विवाद करने लगा.जब बीच बचाव करने टेकमणी का पिता आया तो उससे भी विवाद होने लगा. आखिरकार पिता ने बेटे को पीटने के लिए डंडा चलाया,जो उसके सिर पर लगा.सिर पर आघात लगने से टेकमणी वहीं लहूलुहान होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को सड़क किनारे बाइक समेत फेंक दिया था.