छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला की हार्ट-अटैक से मौत, पति ने कहा- फायनेंस कंपनी के आदमी ने की थी बदसलूकी - धरमजयगढ़

धरमजयगढ़ में सुबह लोन वसूली के लिए चंदन तिवारी के घर पहुंचे फायनेंस के एक व्यक्ति ने पैसों के लेन-देन को लेकर धमकी दी, जिसके कारण एक महिला की आकस्मिक मौत हो गई.

महिला की मौत

By

Published : Apr 24, 2019, 10:28 PM IST

रायगढ़ः जिले के धरमजयगढ़ में एक महिला की आकस्मिक मौत ने मोहल्ले में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि एक स्वस्थ्य महिला की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई. जिसके पीछे का कारण एक फायनेंस कंपनी के व्यक्ति द्वारा लोन वसूली की धमकी देना बताया जा रहा है.

पूरा मामला धरमजयगढ़ के नरई टिकरा वार्ड क्रमांक 10 का है. मृतका के पति चंदन तिवारी का कहना है कि पत्थलगांव से निजी फायनेंस कंपनी का एक व्यक्ति सुबह लोन वसूली के लिए उनके घर आया, उसने पैसे के लेन-देन को लेकर गाली गलौज की. व्यक्ति के धमकी भरे लहजे को देखकर चंदन की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया.

मृतका के पति का कहना है कि पुष्पांजलि तिवारी की मौत फायनेंस कंपनी से आए आदमी के डराने-धमकाने की वजह से हुई है. अभी इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details