छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दर्द से तड़पती रही प्रसूता फिर भी कोई नहीं आया पास, जमीन पर दिया बच्चे को जन्म - छत्तीसगढ़ की खबर

सारंगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 10 बजे परिजनों ने भर्ती कराया. महिला ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दिया.

सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Apr 19, 2019, 10:41 PM IST

रायगढ़: सारंगढ़ के एक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने जमीन पर शिशु को जन्म दे दिया. डॉक्टरों की लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बार-बार बुलाने पर भी पीड़िता के पास डॉक्टर नहीं पहुंचे.

वीडियो.


दरअसल पूरा मामला ये है कि सारंगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला को सुबह 10 बजे परिजनों ने भर्ती कराया. प्रसूता गृह में कुछ देर बाद महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई. गर्भवती महिला की मां ने नर्स को चलकर जांच करने का निवेदन किया, लेकिन उपस्थित नर्सों ने उन्हें झिड़की लगाते हुये कहा कि 4 घंटे बाद देखेंगे, अभी डिलीवरी होगी बोलकर नर्सें ड्यूटी कक्ष में चली गईं. इस बीच दर्द से कराहती गर्भवती महिला वार्ड के फर्श पर बैठकर तड़पती रही, जिसको देखकर महिला की मां फिर नर्सों के पास पहुंची.


दस बार महिला के नर्सों के पास चक्कर लगाने के बाद नर्सें प्रसूता कक्ष में पहुंची, लेकिन तबतक महिला एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे चुकी थी. इसके पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में लापरवाही का मामला सामने आ चुका है.


डॉक्टर ने दी ये सफाई
अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर सुनील पटेल से इस मसले पर बात करने पर पता चला कि उन्होंने इस मामले की जानकारी नहीं थी, जिसके कारण प्रसव से संबंधित इलाज किसी त्रिपाठी मेडम और नर्सों ने ही किया.


बीएमओ हो गए गुस्सा
इसके कुछ देर बाद प्रभारी बीएमओ, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सिदार दोपहर 1 बजे पहुंचे. इस मामले में चर्चा करने पर वे आग बबूला हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details