रायगढ़: सारंगढ़ के एक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने जमीन पर शिशु को जन्म दे दिया. डॉक्टरों की लापरवाही को देखते हुए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बार-बार बुलाने पर भी पीड़िता के पास डॉक्टर नहीं पहुंचे.
दरअसल पूरा मामला ये है कि सारंगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला को सुबह 10 बजे परिजनों ने भर्ती कराया. प्रसूता गृह में कुछ देर बाद महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई. गर्भवती महिला की मां ने नर्स को चलकर जांच करने का निवेदन किया, लेकिन उपस्थित नर्सों ने उन्हें झिड़की लगाते हुये कहा कि 4 घंटे बाद देखेंगे, अभी डिलीवरी होगी बोलकर नर्सें ड्यूटी कक्ष में चली गईं. इस बीच दर्द से कराहती गर्भवती महिला वार्ड के फर्श पर बैठकर तड़पती रही, जिसको देखकर महिला की मां फिर नर्सों के पास पहुंची.