रायगढ़ :धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद और शराब के नशे ने भरा पूरा परिवार उजाड़ दिया. जहां पत्नी ने पति के उपर धारधार हथियार से हमला किया और उसकी हत्या कर दी और फिर थाने पहुंच गई. वहीं थाने पहुंच कर उसने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पत्नी पर पति की हत्या का आरोप बता दें पूरा मामला रायगढ़ के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरिंगा गांव का है. जहां महिला ने अपने पति संजय एक्का पर कुल्हाड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. महिला ने बताया कि मृतक संजय एक्का हमेशा शराब के नशे में आकर घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था.
पढ़ें- महासमुंद: रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 हाईवा सहित 14 ट्रैक्टर जब्त
शराब के नशे में धुत्त रहता था पति
महिला ने बताया कि रोज की तरह बीती रात भी शराब के नशे में चूर होकर वह घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिसके बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी उठाई और पति के सर पर मार दिया. जिससे मौके पर ही संजय की मौत हो गई. उसके बाद महिला ने अपने 3 साल के छोटे मासूम बच्चे को लेकर ससुर के साथ थाने आ गई और अपने आप को पुलिस के हवाले करते हुए विस्तार से घटनाक्रम को बताया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी के बयान पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही मामला दर्ज कर शव का पंचनामा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है