छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

25 फीसदी धान खरीदी पूरी, मौसम का नहीं पड़ रहा असर - रायगढ़ में धान खरीदी

जिले में लगभग 25% धान की खरीदी हो गई है. यहां के धान खरीदी केंद्रों पर मौसम में नमी का कोई असर नहीं दिख रहा है. किसान आराम धान बेच रहे हैं.

Weather does not affect paddy purchase in Raigad
25% धान खरीदी पूरी

By

Published : Dec 29, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 12:30 PM IST

रायगढ़:जिले में धान खरीदी जोरों पर है. दिसंबर महीने के अंत तक लगभग 25% धान की खरीदी हो गई है. जबकि बाकी धान खरीदने के लिए डेढ़ माह का समय बाकी है. अधिकारियों के अनुसार मौसम का प्रभाव धान खरीदी पर नहीं पड़ रहा है.

25 फीसदी धान खरीदी पूरी

दूसरे जिलों में धान में नमी की बात सामने आ रही है. अधिकारी नमी की वजह से किसानों से धान खरीदने को मना कर उन्हें वापस लौटा रहे हैं. रायगढ़ में ज्यादातर किसान नमी के कारण वापस नहीं जा रहे हैं. जिले में अब तक लगभग 13 लाख क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है.

25 फीसदी धान की खरीदी पूरी

जिले में अब तक 12 लाख 50 हजार 121 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. इस साल लगभग 50 लाख क्विंटल धान की खरीदी करनी है. ऐसे में खरीदी को अच्छा माना जा रहा है. अब तक राइस मिलों से 8 लाख 6 हजार 937 क्विंटल धान का उठाव भी हो चुका है.

पढ़ें- सूरजपुर: प्रशासन ने किया धान का भुगतान, किसानों में उत्साह

धान खरीदी पर मौसम का असर नहीं

सर्दी के मौसम में बढ़ते ठंडकी वजह से कई धान खरीदी केंद्रों में नमी के कारण किसानों को वापस भेज दिया जाता था. लेकिन रायगढ़ के ज्यादातर धान खरीदी केंद्रों में नमी का कोई असर नहीं दिख रहा है. ज्यादातर किसान सूखी फसल ला रहे हैं. जिससे उनको वापस नहीं किया जा रहा. धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2020 रखी गई है. ऐसे में धान खरीदी का लक्ष्य पूरा होने की संभावना है

Last Updated : Dec 29, 2019, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details