छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी - रोड मरम्मत के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक सड़क की हालत बेहद खस्ता है. जिसके मरम्मत कार्य और निर्माण को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. एसडीएम को इससे जुड़ी शिकायत पत्र दी गई है. ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है.

villagers-submitted-memorandum-to-sdm-demanding-road-repair-in-raigarh
ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत की मांग

By

Published : Oct 13, 2020, 5:21 PM IST

रायगढ़:जिले सेधरमजयगढ़ तक की सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए घरघोड़ा तमनार, गेरवानी पूंजीपथरा, टेरम, धरमजयगढ़ के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इस दौरान सड़क के तत्काल निर्माण को लेकर घरघोड़ा SDM को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

ग्रामीणों ने इस मामले में पहले अमलीडीह गांव में सर्वदलीय मंच बनाया था और एक बैठक का आयोजन किया था. इसमें सभी दलों के नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. जिसमें फैसला लिया गया था कि एसडीएम को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग की जाएगी. जिसको लेकर सर्वदलीय मंच के ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस आकर ज्ञापन सौंप कर मांग कि है कि रायगढ़ से धर्मजयगढ़ तक के खस्ताहाल सड़कों का मरम्मत का काम और नवीनीकरण को तुरंत किया जाए. जिससे कि स्थानीय लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिल सके. लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 20 अक्टूबर को चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत होने पर मिलेगा 30 लाख का मुआवजा

ग्रामीणों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है, जिससे सड़क निर्माण न करने पर 20 अक्टूबर को पूंजीपथरा में आर्थिक नाकेबंदी करने के साथ ही चक्काजाम करने का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया गया है. जिसमें अत्यधिक प्रभावित होने वाले लाखा, गेरवानी, तराईमाल, पूंजीपथरा, अमलीडीही, घरघोड़ा, टेरम, बरौद और कुडुमकेला गांव के लोग आंदोलन में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details