रायगढ़: एनटीपीसी (NTPC) तिलाईपाली कोल माइंस के खिलाफ आसपास के 8 गांवों के ग्रामीणों ने SDM और थानेदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कोल माइंस प्रबंधन को 15 दिन के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर काम बंद कराने का अल्टीमेटम दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी तिलाईपाली की ओर से 8 ग्राम पंचायत (चोटीगुड़ा, अजीतगढ़, रायकेरा, रामपुर, साल्हेपाली, बिछीनारा, तेलीपाली और कुदुरमहुआ) के ग्रामीणों की जमीन भू-अधिग्रहण में ले ली गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जमीन पर कोल माइनिंग प्रोजेक्ट का काम भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी माइंस प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों को भूमि, मकान, विस्थापन पुर्नवास राशि और बोनस का एकमुश्त भुगतान नहीं किया गया है.
गुमराह कर रहा प्रबंधन: ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि NTPC को जमीन लिए 8 साल से ज्यादा हो चुका है. लेकिन ग्रामीणों को अब तक इसका फायदा नहीं दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उन्हें लगातार गुमराह कर रहा है.