रायगढ़:घरघोड़ा मुख्यालय से धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित बरौद कोयला खदान में बरौद सहित आसपास के किसानों की जमीन को कोयला उत्खनन के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है. ग्रामीणों ने कई बार SECL प्रबंधन को रोजगार के लिए मांग पत्र दिया था, लेकिन अबतक इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने बरौद कोयला खदान के सामने चक्का जाम कर दिया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
इस प्रदर्शन को लेकर प्रभावित किसानों ने प्रबंधक SECL बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा था. इस ज्ञापन में लिखा था कि प्रबंधन रोजगार देने के नाम पर ग्रामीणों के साथ हमेशा से ठगी कर रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि अधिग्रहित की गई जमीन के एवज में काम दिया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि बरौद और रायगढ़ क्षेत्र के माइंस में ही स्थानीय लोगों को नौकरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दिया जाए. ग्रामीणों ने आगे मांग करते हुए कहा कि अभी जो 15 लोगों को नौकरी दी जा रही है, उनकी पोस्टिंग रायगढ़ के ओपन कोल माइंस में हो, जिससे कि वह स्थानीय स्तर पर ही काम कर सकें.