रायगढ़:जिले के ग्रामीण बुधवार को अडानी कंपनी के सामने आर्थिक नाकेबंदी की. इस नाकेबंदी में सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष शामिल हैं. दरअसल, जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर ये सभी विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अडानी कंपनी की ओर से उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहित की गई. इसके बदले मुआवजा तो मिल गया लेकिन नौकर अब तक नहीं मिल पाई है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, साल 2008-2009 में इस उद्योग की नींव रखी जा रही थी. आसपास के ग्रामीणों से उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया था. जमीन अधिग्रहण के एवज में साल 2013 को मुआवजा इन्हें दे दिया गया था. साथ ही कुछ एक लोगों को नौकरी भी दी गई थी. हालांकि कुछ लोगों को ना तो मुआवजा मिला ना ही नौकरी. इसी के विरोध में ये ग्रामीण लामबंद हैं.