रायगढ़:कोरोना संकट काल के दौर में आसमानी आफत ने भी कहर बरपा रही है. शुक्रवार को लैलूंगा के करवाजोर, चिराइखार में तेज ओलावृष्टि हुई थी. यहां बीते दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण लोग लॉकडाउन में बेघर होने पर मजबूर नजर आ रहे हैं. इस इलाके में हुई ओले की बारिश ने यहां कई घरों की छतें उजाड़ दी.
एसपी ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
शुक्रवार की ओलावृष्टि और तेज आंधी ने अधिकांश घरों को अपने चपेट में ले लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि बड़े-बड़े आकार के ओले गिरे थे. ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित गांव के स्थिति का जायजा लेने पहुंच थे. वहीं रविवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का भी पहुंचे थे.