छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: ग्रामीणों ने गांव का रास्ता किया बंद, बिना हाथ धुले नहीं घुसने देते अंदर

रायगढ़ के ग्रामीण अंचल के लोगों ने खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए गांव का रास्ता बंदकर दिया है. ग्रामीण किसी को भी गांव के अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं.

villagers-closed-village-route-to-rescue-from-corona-in-raigarh
ग्रामीणों ने गांव का रास्ता किया बंद

By

Published : Mar 29, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 5:57 PM IST

रायगढ़: कोराना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जहां भारत के हर जिले में लॉकडाऊन कर दिया गया है. लॉकडाउन के बाद जिले के ग्रामीण अंचलों में गांव के ग्रामीण भी आपसी सहमति से गांव के बाहर बेरियर लगाकर आने-जाने वाले मार्ग को बंद कर रहे हैं, जिससे जानलेवा वायरस के बढ़ते प्रकोप से गांववालों को बचाया जा सके.

ग्रामीणों ने गांव का रास्ता किया बंद

कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन इसे रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां जनता को बताते हुए उनका पालन करने की अपील बार-बार की है. ग्रामीण इस महामारी को रोकने के लिए अपने गांव की सड़क को बंद करके बेरियर लगा रहे हैं, जिससे गांव का कोई भी व्यक्ति न बाहर आ सके और न ही शहर से कोई व्यक्ति गांव के अंदर आ सके. अगर बाहरी लोगों का प्रवेश गांव में नहीं होगा, तो उनसे बीमारी भी गांव में नहीं आएगी.

ग्रामीणों ने गांव का रास्ता किया बंद

गांव में बिन हांथ धुले नहीं घुस सकते लोग

ग्रामीणों का कहना है कि 'अगर गांव के लोग अपने काम के लिए गांव से बाहर जाते हैं, तो उनको गांव में प्रवेश कराने से पहले साबुन और पानी से हाथ धुलाया जाता है. उसके बाद ही गांव के भीतर आने दिया जाता है'.

Last Updated : Mar 29, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details