छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बरसात में डोंगीपानी बन जाता है टापू, जिला हेडक्वार्टर से कट जाता है संपर्क - सारंगढ़ वन परिक्षेत्र

सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गोमर्डा अभयारण्य के बीच बसे डोंगीपानी गांव का बरसात में जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है. बारिश में यह गांव टापू बन जाता है.

गांव पहुंचने के लिए पार करना पड़ता है नदी और नाले को

By

Published : Aug 17, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 1:26 PM IST

रायगढ़:जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य के बीच बसे डोंगीपानी गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाता है. गांव पहुंचने के लिए कई नदी और नाले को पार करना पड़ता है. ऐसे में शासन आज तक वहां पर सड़क नहीं बनवा पाई है.

बरसात में डोंगीपानी बन जाता है टापू
सड़क निर्माण के अभाव में पुल तक नहीं बने हैं. बरसात के समय डोंगीपानी गांव में नाले के भर जाने से जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

पढे़ं: सामने खड़ी थी मौत, ग्रामीणों ने मना किया फिर भी नहीं माना, चली गई जान

गांव के लोग हैं परेशान
गांव में सड़क को लेकर किसी तरह का कोई हल नहीं निकल पाया है. नदी- नाले के भर जाने से जो कच्ची सड़क है, वह भी टूट जाती है. इस वजह से गांव के लोग बाहर नहीं जा पाते है. अगर किसी को डॉक्टर के पास जाना हो या डॉक्टर को बुलाना हो तो वह आ नहीं आ पाते हैं. गांव में ऐसे ही कई मूलभूत समस्याएं हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

Last Updated : Aug 17, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details