छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

73rd Republic Day Celebration in Raigarh : झंडोत्तोलन कर बोले मंडावी-सरकार ने माफ किया कृषि ऋण, बिजली बिल भी हाफ - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें

रायगढ़ में राष्ट्रीय उत्सव गणतंत्र (73rd Republic Day Celebration in Raigarh) दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडावी ने झंडोत्तोलन किया.

73rd Republic Day Celebration in Raigarh
रायगढ़ में विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडावी ने झंडोत्तोलन किया

By

Published : Jan 26, 2022, 11:48 AM IST

रायगढ़ :छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडावी ने रायगढ़ (Vidhan Sabha Deputy Speaker Manoj Kumar Mandavi hoisted flag in Raigarh) में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि
सबसे पहले अपने संबोधन में उन्होंने रायगढ़ की पावन भूमि को नमर किया. साथ ही भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर रहे जिले के वीर सपूत शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि हमारा देश और पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है. इस महामारी ने व्यापक स्तर पर जनजीवन को प्रभावित किया है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर में नर्स, कंपाउंडर, वार्डबॉय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सामाजिक संस्थाएं, समूह, संगठनों एवं शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की निरंतर सेवा एवं सहयोग के साथ आप और हम सभी मिलकर इस महामारी के प्रभाव को नियंत्रित करने में सफल होंगे.

73rd Republic Day Celebration in Raipur : राज्यपाल ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा-पूरी संवेदनशीलता से सरकार ने निभाई भूमिका

धान का कटोरा है छत्तीसगढ़...

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है. इसे धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है. राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कृषि ऋण माफ किया. बिजली बिल हाफ किया. महुआ, कोदो-कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने का निर्णय लिया. गणतंत्र की प्रभावशीलता तब तक ही है, जबतक हम इसके इतिहास को याद रखते हुए देश भक्ति, देश सेवा, देशहित और देश के प्रति उत्थान के प्रति हर काल और परिस्थितियों में समर्पण भाव से सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details