छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीन शार्टेज: बिना वैक्सीनेशन वापस लौट रहे लोग - Vaccination stopped in raigarh

रायगढ़ में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. वैक्सीन खत्म होने के कारण जिले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बंद हो गई है. वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पहुंच रहे लोग बिना वैक्सीनेशन के ही लौट रहे हैं.

बिना वैक्सीनेशन वापस लौट रहे लोग, People returning without vaccination
बिना वैक्सीनेशन वापस लौट रहे लोग

By

Published : Mar 24, 2021, 7:56 PM IST

रायगढ़ःदेश भर में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इधर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ही खत्म हो गया है. इससे टीकाकरण में परेशानी आ रही है. जिले में मंगलवार से वैक्सीन का स्टॉक खत्म है. वैक्सीन खत्म होने से जिले में टीकाकरण पूरी तरह बंद है.

बिना वैक्सीनेशन वापस लौट रहे लोग

हालांकि कुछ जरूरी केस में लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. टीकाकरण अधिकारियों के मुताबिक वैक्सीन खत्म होने की जानकारी रायपुर दे दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायगढ़ जिले में वैक्सीनेशन के लिए 69 केन्द्र बनाए गए हैं. इन सेंटर्स में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बीते तीन-चार दिनों से वैक्सीन का स्टॉक में कमी आ रही थी. मंगलवार को पूरे जिले में वैक्सीन खत्म हो चुकी है. विभाग के अधिकरी रायपुर ड्रग हाउस में रिक्वायरमेंट भेज चुके हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन रायगढ़ नहीं पहुंची है

कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का संदेश

बिना वैक्सीन लगवाये वापस लौट रहे लोग

वैक्सीन खत्म होने के कारण लोग वैक्सीनेशन सेंटर से खाली हाथ लौट रहे हैं. हाई रिस्क वाले लोगों को भी वैक्सीन नहीं मिल रही है. अधिकारियों के मुताबिक जिले में तकरीबन 1 लाख 20 हजार डोज की जरुरत है. इसके लिए ड्रग हाउस को रिक्वायरमेंट भेजी गई है. इस बीच कुछ हाई रिस्क वाले लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. जहां वैक्सीन की कुछ डोज उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details