रायगढ़ःदेश भर में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इधर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ही खत्म हो गया है. इससे टीकाकरण में परेशानी आ रही है. जिले में मंगलवार से वैक्सीन का स्टॉक खत्म है. वैक्सीन खत्म होने से जिले में टीकाकरण पूरी तरह बंद है.
हालांकि कुछ जरूरी केस में लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. टीकाकरण अधिकारियों के मुताबिक वैक्सीन खत्म होने की जानकारी रायपुर दे दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायगढ़ जिले में वैक्सीनेशन के लिए 69 केन्द्र बनाए गए हैं. इन सेंटर्स में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बीते तीन-चार दिनों से वैक्सीन का स्टॉक में कमी आ रही थी. मंगलवार को पूरे जिले में वैक्सीन खत्म हो चुकी है. विभाग के अधिकरी रायपुर ड्रग हाउस में रिक्वायरमेंट भेज चुके हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन रायगढ़ नहीं पहुंची है