छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव करेंगी निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक - मंगई डी गुरूवार को रायगढ़ दौरे पर

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सचिव अलरमेल मंगई डी रायगढ़ के दौर पर हैं. इस दौरान वो निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति के साथ बैठक करेंगी.

Alermel mangai D
अलरमेल मंगई डी

By

Published : Jan 9, 2020, 11:14 AM IST

रायगढ़: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी गुरूवार को रायगढ़ दौरे पर रहेंगीं.

पढ़े:रायगढ़: केलो नदी की सफाई के लिए लगाया जाएगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

अलरमेल मंगई डी रायगढ़ नगर निगम के नए महापौर, सभापति और अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी. निगम के नए कार्यकाल में सचिव के साथ यह पहली बैठक होगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details