रायगढ़: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी गुरूवार को रायगढ़ दौरे पर रहेंगीं.
नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव करेंगी निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक - मंगई डी गुरूवार को रायगढ़ दौरे पर
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सचिव अलरमेल मंगई डी रायगढ़ के दौर पर हैं. इस दौरान वो निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति के साथ बैठक करेंगी.
अलरमेल मंगई डी
पढ़े:रायगढ़: केलो नदी की सफाई के लिए लगाया जाएगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
अलरमेल मंगई डी रायगढ़ नगर निगम के नए महापौर, सभापति और अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी. निगम के नए कार्यकाल में सचिव के साथ यह पहली बैठक होगी .