रायगढ़ :बीती रात शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल (Raigarh Polytechnic College Hostel) में बड़ा बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय बदमाशों ने हॉस्टल की छत में शराब खोरी करने की जिद कर दी. जिस पर हॉस्टल के छात्रों ने मना कर दिया. जिसके बाद नाराज गुंडों ने छात्रों से मारपीट कर दी. जिसमें कुछ छात्रों को चोट भी आई. Uproar in Raigarh Polytechnic College
भगवान भरोसे छात्रों की सुरक्षा :छात्रों ने बताया कि ''स्थानीय गुंडों ने घंटों हॉस्टल के बाहर जमकर हंगामा किया.जिससे नाराज छात्रों ने देर रात थाना चक्रधर नगर (Police Station Chakradhar Nagar) का घेराव करने का विचार बना लिया. नाराज छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. हॉस्टल में न तो सीसीटीवी है,ना ही सुरक्षा गार्ड.''