छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ पॉलिटेक्नीक कॉलेज हॉस्टल में हंगामा, शराब पीने के नाम पर गुंडागर्दी - पॉलीटेक्निक कॉलेज हॉस्टल

Raigarh crime news रायगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शहर की पुलिस अपराधियों पर निगाह रख रही है. लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर बदमाश अशांति फैलाने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामने आया.जहां छात्रों और गुंडों के बीच झड़प हुई.शराब पीने को लेकर गुंडों का गुट हॉस्टल में रह रहे छात्रों से भिड़ गया.जिसमें कई छात्रों को चोटें आईं हैं.अब शिक्षण संस्थानों पर भी अपराधियों की नजर है. यहां पर भी हंगामा हो रहा है. Uproar in Raigarh Polytechnic College hostel

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 7:11 PM IST

रायगढ़ :बीती रात शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल (Raigarh Polytechnic College Hostel) में बड़ा बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय बदमाशों ने हॉस्टल की छत में शराब खोरी करने की जिद कर दी. जिस पर हॉस्टल के छात्रों ने मना कर दिया. जिसके बाद नाराज गुंडों ने छात्रों से मारपीट कर दी. जिसमें कुछ छात्रों को चोट भी आई. Uproar in Raigarh Polytechnic College

भगवान भरोसे छात्रों की सुरक्षा :छात्रों ने बताया कि ''स्थानीय गुंडों ने घंटों हॉस्टल के बाहर जमकर हंगामा किया.जिससे नाराज छात्रों ने देर रात थाना चक्रधर नगर (Police Station Chakradhar Nagar) का घेराव करने का विचार बना लिया. नाराज छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. हॉस्टल में न तो सीसीटीवी है,ना ही सुरक्षा गार्ड.''

ये भी पढ़ें- शिकार मारने गए युवक की करंट से मौत, शव दोस्तों ने फेंका

कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों का आरोप : वहीं छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में छात्र किस तरह से रह रहे हैं इसकी जानकारी लेने के लिए प्रिंसिपल भी कभी नहीं आते.छात्र एक दूसरे की मदद करके अपना दिन निकालते हैं.बुनियादी सुविधाएं नहीं होने के कारण कई तरह की परेशानी है. जबकि दूसरे हॉस्टल में बुनियादी सुविधाएं पहले से ही हैं. ऐसे में गुंडा तत्व हॉस्टल को ही जुआ अड्डा और शराबखोरी की जगह बनाने में तुले हैं. कई बार गुंडों ने शराब पीने के लिए छात्रों से मारपीट की है.लेकिन हॉस्टल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है.Raigarh crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details