छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ः तालाब किनारे मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - Newborn corpse

रायगढ़ के लैलूंगा के थाना क्षेत्र में ग्राम भेड़ीमुड़ा (अ) में तालाब के किनारे नवजात का क्षत विक्षत शव मिला है. शव की हालत को देखकर ऐसा लग रहा है कि, किसी जानवर की ओर से शव का यह हाल किया गया है.

dead body of newborn baby found
नवजात शिशु का मिला क्षत-विक्षत शव

By

Published : May 15, 2020, 12:03 PM IST

Updated : May 17, 2020, 10:40 AM IST

रायगढ़ः लैलूंगा में गुरूवार को बायर ढोंढा तालाब के किनारे नवजात का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीमुड़ा (अ) में ग्रामीणों ने तालाब में नवजात का शव देख घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.

नवजात का मिला शव

नवजात के शव की स्थिती को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, उसकी ऐसी हालत किसी जानवर की ओर से की गई है. ग्रामीणों से पूछताछ में प्रशासन को इस बात का नहीं चला पाया है कि शव किसका है और यहां पर कब और कैसे आया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

धमतरी में भी मिला था नवजात का शव

बता दें कि, धमतरी के कुरूद में ग्राम पंचायत डांडेसरा के पास नहर में गुरूवार को एक नवजात का शव मिला था, जो धमतरी की ओर से नाले में बहता हुआ डांडेसरा पहुंचा था. ग्रामीणों ने जैसे ही शव को देखा, उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद कुरूद पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच शुरू की. अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पानी में रहने की वजह से का शव पूरी तरह से गल गया है.

पढ़ेंः-BREAKING: नहर में बहकर आया नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल दोनों नवजातों के शव के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और जल्द ही मामले की तहत पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : May 17, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details