रायगढ़: आपसी रंजिश के कारण चाचा के भतीजे की जान लेने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट - आपसी रंजिश
जमीन-विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को मौत के घाट उतारा दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कांसेप्ट इमेज
मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि 'उनके और उनके भाई के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस हो गई थी. इसी दौरान चाचा और भतीजे में जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद 12 मार्च को शाम के करीब 6 बजे उनका भाई इतवार सिदार हाथ में तलवार लेकर आया और भतीजे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई'.
शुक्रवार को मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.