छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिकायत पर निरीक्षण करने हॉस्पिटल पहुंचे मंत्री उमेश, डॉक्टर्स को लगाई जमकर फटकार - मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएन केसरी

खरसिया विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कलेक्टर यशवंत कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल में लापरवाही देखने को मिली. कलेक्टर ने सीएमएचओ को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए.

शिकायत पर निरीक्षण करने हॉस्पिटल पहुंचे मंत्री उमेश

By

Published : May 31, 2019, 9:17 PM IST

रायगढ़: खरसिया सिविल अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. इस पर खरसिया विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कलेक्टर यशवंत कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल में लापरवाही देखने को मिली.

शिकायत पर निरीक्षण करने हॉस्पिटल पहुंचे मंत्री उमेश

दरअसल, विभिन्न संस्थाओं की ओर से अस्पताल में इलाज को लेकर लापरवाही बरते जाने की बात सामने आ रही थी. लापरवाही को लेकर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था, जिस पर संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंत्री अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर जमकर बरसे. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने भी हॉस्पिटल में चल रहे अव्यवस्था का आरोप लगाया.

कलेक्टर ने सीएमएचओ को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएन केसरी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहायक अध्यक्ष एचएस उरांव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details