रायगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का गुरुवार आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ के वार्डों में पदयात्रा कर लोगों से मुलाकात की.
रायगढ़ : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उमेश पटेल ने झोंकी ताकत - नगरीय निकाय चुनाव रायगढ़
आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के अखिरी दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ के वार्डों में पदयात्रा की.
उमेश पटेल
चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री पटेल के साथ रायगढ़ विधायक और कांग्रेस के तमाम जिला स्तरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि नगर निगम में सरकार बनाने को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
स्थानीय मुद्दे पर पटेल ने कहा कि सरकार के 1 साल के कार्यकाल को देखकर ही जनता कांग्रेस को वोट देगी. निगम क्षेत्र के कार्यकर्ता और नेताओं की मेहनत से इस बार रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनेगी और शहर का विकास होगा.
Last Updated : Dec 19, 2019, 4:12 PM IST