छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान तस्करी: अवैध धान परिवहन करते 2 पिकअप जब्त, ओडिशा से निकला कनेक्शन - illegal paddy

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. 2500 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जा रही है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में धान की कीमत कम होने के कारण कुछ बिचौलिए वहां का धान खपाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में रायगढ़ में 16 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है. ये धान ओडिशा से लाया जा रहा था.

two-pickups-seized-while-transporting-illegal-paddy-in-raigarh
अवैध धान परिवहन करते दो पिकअप जब्त

By

Published : Dec 2, 2020, 9:44 PM IST

रायगढ़ : प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत से ही बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी अवैध धान प्रदेश में न आ सके. मंगलवार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ ला रहे धान के अवैध पिकअप को जब्त कर लिया गया. 2 पिकअप से करीब 16 क्विंटल अवैध धान को बिचौलिया खपाने की तैयारी में थे.

अवैध धान परिवहन करते दो पिकअप जब्त

जानकारों का कहना है कि प्रदेश में 2500 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है. इसी के लालच में बिचौलिए दूसरे राज्यों से धान को कम दाम में खरीद करते हैं. फिर दूसरे लोगों के नाम पर पंजीयन कराकर धान बेचने के फिराक में रहते हैं. पुलिस और राजस्व विभाग की कड़ी निगरानी की वजह से आए दिन अवैध धान जब्त किए जा रहे हैं.

पढ़ें : कोरोना काल में सड़क यातायात महंगी: वाहनों का किराया बढ़ने से लोगों पर पड़ी महंगाई की मार

सरहद पर कड़ी निगरानी

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए पहले ही सरहदी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीणों की टीम गठित कर निगरानी की जा रही है. ऐसे में लोग धान परिवहन करते हैं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई हो रही है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हुई है. इसके सप्ताह भर पहले से ही सरहदी इलाकों में चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली गई है. अब बिचौलियों को राजस्व और पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी निगरानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details