रायगढ़:कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गेजामुड़ा गांव में विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई. भिड़ंत इनती खतरनाक थी कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई.
यह हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है. कोतरा रोड थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले भी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. शुक्रवार को सुबह दो बाइक सवार आपस में ही भीड़ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दोनों तेज रफ्तार में थे. जिससे टकराते ही दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, जबकि दोनों बाइक सवार सड़क से दूर छिटककर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे दोनों के मौके पर ही मौत हो गई. कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.