छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पहुंची 47 - रायगढ़ जिला

रायगढ़ जिले में गुरुवार को 2 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. एक मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर और दूसरी मरीज होम क्वॉरेंटाइन से पाई गई है. दोनों मरीज का इलाज 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल में बने कोविड वार्ड में चल रहा है.

Two new corona patients found in Raigarh
रायगढ़ में 2 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 12, 2020, 8:49 AM IST

रायगढ़: जिले में एक बार फिर कोरोना के 2 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. एक मरीज घरघोड़ा क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका हुआ था, वहीं दूसरी मरीज रायगढ़ जिला मुख्यालय के बोइरदादर क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन में रह रही थी.

महिला के परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में यह पहला मामला है जब कोई होम क्वॉरेंटाइन से कोरोना पॉजिटिव निकला है. इससे अब कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. होम क्वॉरेंटाइन में संक्रमित मिलने के बाद लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है.

रायगढ़ में 2 नए कोरोना मरीज मिले

कोविड वार्ड में चल रहा मरीजों का इलाज

मरीजों की कोरोना जांच जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने लैब में हुई है. इन मरीजों का इलाज मातृ शिशु अस्पताल में बने कोविड वार्ड में किया जा रहा है.

जिले में फिलहाल 47 एक्टिव केस

अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले लोगों को संबंधित क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन कर रही है. वहीं इसकी जानकारी छिपाने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और उचित कार्रवाई की जा रही है. अब तक जिले में 62 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, साथ ही 2 नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 47 पहुंच गई है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं मामले

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक 1 हजार 398 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल प्रदेश में 971 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 6 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details