छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: रायगढ़ में मिले 2 नए संक्रमित, एक्टिव केस 13

रायगढ़ में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है. गुरुवार को मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज बरमकेला ब्लॉक के गोबरसिंघा गांव के रहने वाले हैं. मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और ओडिशा की है.

raigarh corona update
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 28, 2020, 8:58 PM IST

रायगढ़: जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रायगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था 100 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल में की गई है. इस अस्पताल को Covid-19 कोरोना अस्पताल बनाया गया है. गुरुवार को मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज बरमकेला ब्लॉक के गोबरसिंघा गांव के रहने वाले हैं. मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और ओडिशा की है.

रायगढ़ मातृ-शिशु अस्पताल

गांव के 200 मीटर एरिया को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. साथ ही संभावित लोगों के सैंपलिंग की जा रही है. जिले में कोरोना टेस्टिंग लैब में ही दोनों का सैंपल टेस्ट किया गया और गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

इस शनिवार-रविवार को नहीं होगा टोटल लॉकडाउन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों के संचालन, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं, रेड-आरेंज जोन निर्धारण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जारी निर्देशों के मुताबिक मई महीने के आखिरी शनिवार-रविवार को होने वाले टोटल लॉकडाउन को निरस्त कर दिया गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़: 315 हुई एक्टिव केसों की संख्या, मुंगेली से सबसे ज्यादा 81 मरीज

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 398 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 83 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना केसों की संख्या

  • कुल मामले- 398
  • ठीक होने वालों की संख्या- 83
  • एक्टिव केसों की संख्या- 315

जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या

  • मुंगेली-81
  • बिलासपुर-46
  • राजनांदगांव-34
  • बलौदाबाजार-18
  • बालोद-16
  • बेमेतरा-15
  • कांकेर-15
  • रायगढ़-13
  • कोरबा-12
  • जांजगीर-10
  • बलरामपुर-9
  • कोरिया-8
  • जशपुर-8
  • सरगुजा-7
  • कवर्धा-6
  • गरियाबंद-4
  • गौरेला-3
  • पेंड्रा-3
  • मरवाही-3
  • रायपुर-2
  • धमतरी-2
  • सूरजपुर-1
  • जगदलपुर-1

ABOUT THE AUTHOR

...view details