रायगढ़: जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रायगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था 100 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल में की गई है. इस अस्पताल को Covid-19 कोरोना अस्पताल बनाया गया है. गुरुवार को मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज बरमकेला ब्लॉक के गोबरसिंघा गांव के रहने वाले हैं. मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और ओडिशा की है.
गांव के 200 मीटर एरिया को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. साथ ही संभावित लोगों के सैंपलिंग की जा रही है. जिले में कोरोना टेस्टिंग लैब में ही दोनों का सैंपल टेस्ट किया गया और गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
इस शनिवार-रविवार को नहीं होगा टोटल लॉकडाउन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों के संचालन, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं, रेड-आरेंज जोन निर्धारण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जारी निर्देशों के मुताबिक मई महीने के आखिरी शनिवार-रविवार को होने वाले टोटल लॉकडाउन को निरस्त कर दिया गया है.