छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते दो और आरोपी गिरफ्तार - रायगढ़ में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते दो और आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ जिले में अब भी 2 दर्जन से अधिक क्रिकेट के सट्टा के अवैध कारोबार में लगे हुए हैं. इन क्रिकेट सट्टा खाई वालों में तीन ऐसे खाईवाल हैं जो मटका सट्टा के अवैध धंधे से जुड़े हुए है. इस क्रम में रायगढ़ पुलिस ने दो क्रिकेट सट्टेबाजों की गिरफ्तार की है.

betting on ipl cricket in raigarh
सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2022, 10:01 AM IST

रायगढ़:देश में आईपीएल क्रिकेट के शुरू होते ही सट्टेबाजों की चांदी हो जाती है. हर साल नए-नए खाईवाल पैदा होते हैं. रायगढ़ पुलिस अब तक कई खाईवालों को पकड़ चुकी है, फिर भी यह क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को फिर दो क्रिकेट सट्टा खाईवालों को पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से नगद और मोबाइल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल IPL सट्टे का भंडाफोड़, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन

रायगढ़ कोतवाली पुलिस आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो लोगों को पकड़ा है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस एवं लखनऊ सुपर ज्वांइट के बीच खेले जा रहे मैच पर टीव्ही और मोबाइल के माध्यम से लाखों की क्रिकेट सट्टा लगाया गया था. प्रदीप चौहान उर्फ बाटली (28) निवासी बंगलपारा रायगढ़ को पकड़ा है. इसके पास से एक एएसयूएस का कम्प्यूटर, लगभग चार हजार रुपये एक मोबाइल, एक नोट बुक जब्त किया है. जबकि दूसरा आरोपी शिवा सेट्ठी (31) निवासी स्टेशन चौक, गुजराती पारा, रायगढ़ को पकड़ा है. इसके पास से लगभग ढाई हजार रूपये, 2 पीस मोबाइल, नोट बुक बरामद किया है. दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 ( क ) सार्वजनिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details