रायगढ़:जिले में हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. धरमजयगढ़ छाल वनपरिक्षेत्र के पोंड़ी छाल जंगल में हाथी ने एक फारेस्ट गार्ड सहित एक ग्रामीण की जान ले ली है. घटना स्थल पर हाथियों की मौजूदगी की वजह से पुलिस वनकर्मी और ग्रामीण शव के पास जाने से डरते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को जंगल से बाहर निकाला गया.
हाथी ने पुलिस, वनकर्मी और ग्रामीण को कुचला, मौके पर हुई मौत - ग्रामीण
धरमजयगढ़ छाल वन परिक्षेत्र के पोंड़ी छाल जंगल में हाथी ने एक फारेस्ट गार्ड सहित एक ग्रामीण की जान ले ली है. घटना के वक्त फारेस्ट गॉड के साथ एक कोटवार भी मौजूद था, जिसने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई.
फारेस्ट गार्ड को हाथियों ने कुचला
घटना बुधवार शाम की है. जंगल में हाथी का लोकेशन और ग्रामीणों की मीटिंग लेने के बाद फारेस्ट गार्ड मुकेश कुमार वापिस गांव लौट रहा था. इसी दौरान जंगल में पहले से मौजूद हाथी ने मुकेश पर अचानक हमला कर उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त फारेस्ट गॉड के साथ एक कोटवार भी मौजूद था जिसने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई.
परिजनों के 25 हजार रुपए का दिया मुआवजा
फारेस्ट गॉड की कुचलने के बाद हाथी ने उसी समय जंगल के रास्ते मोटर सायकल से जा रहे ग्रामीण भुजेंद्र को भी कुचलकर मार डाला. घटना के वक्त भुजेंद्र के साथ अनुराग राठिया भी मौजूद था जिसे हाथी से बच निकलने की कोशिश के दौरान हलकी चोटें आई है. वहीं वन विभाग की और से मृतक भुजेंद्र के परिजनों के 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है साथ ही पुलिस वनकर्मी के शव को ससम्मान सलामी को बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी और जनहानि से ग्रामीण सहित वन विभाग भी दहशत में है.