रायगढ़: एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार लगातार पशुओं के संरक्षण पर जोर दे रही है, तो दूसरी ओर मवेशी तस्कर अपने फायदे के लिए बेजुबान पशुओं को मारकर उनसे मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं.
आवाज सुनकर उठा मालिक
जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ तहसील के पाठ गांव में दो युवक बाइक से रात लगभग डेढ़-दो बजे के आसपास भजोराम भारती के घर में घुसे. दोनों युवक आंगन में बंधे मवेशी के मुंह को पकड़कर उस पर वार कर रहे थे, तभी आवाज सुनकर घर में सो रहे भजोराम की नींद खुल गई और उसने घरवालों और पड़ोसियों को आवाज लगाई. जिसे देखकर दोनों आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर भागने लगे. जिन्हें गांव वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी.
घरघोड़ा में उमस भरी गर्मी से बढ़ी सर्प दंश की घटनाएं, कई लोग अस्पताल में भर्ती