रायगढ़ः शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदखोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने 2 लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने और ब्याज देने के लिए मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
रायगढ़ः अवैध सूदखोरी और मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप में शिकायत दर्ज - illegal usury in Raigarh
रायगढ़ के सिटी कोतवाली थाने में दो लोगों पर अवैध सूदखोरी करने का मामला दर्ज किया गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मूलधन से तीन गुना ज्यादा रकम की वसूली की जा चुकी है.
दरअसल पूरा मामला साल 2014-15 का है. जब पीड़ित नितेश अग्रवाल ने आरोपी नितिन अग्रवाल से साल 2018 तक लगभग 25 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में नकद उधार लिया था. इसका 10 से 15 प्रतिशत हर महीने ब्याज तौर पर 70 से 75 हजार रुपए लिया करता था. पीड़ित के मुताबिक अब तक आरोपी नितिन लगभग 75 लाख रुपए वसूल चुका है. बावजूद इसके आरोपी नितिन पीड़ित को हर महीने ब्याज की रकम के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इससे परेशान होकर पीड़ित नितेश ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.
पुलिस ने सूदखोरी का मामला
एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी नितिन अग्रवाल और नवीन अग्रवाल अवैध रूप से सूदखोरी करते थे. उनके पास ब्याज पर रकम देने के लिए कोई लाइसेंस नहीं है. उन्होंने बताया कि पीड़ित को 25 लाख रुपए दिया गया था और अब तक 72 लाख रुपए ब्याज सहित वसूल किया जा चुका है. इसके बाद भी 30 लाख रुपए बाकी बताकर रकम वसूलने के लिए धमकी दी जा रही है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है.