रायगढ़ : शहर के सर्किट हाउस चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम में देर रात चोरों ने धावा बोलकर ATM को ही उखाड़ ले गए. चोर जब एटीएम तोड़ने के बाद रुपए निकाल पाने में कामयाब नहीं हो पाए, तो वॉल्ट लेकर ही फरार हो गए. लगभग 20 से 25 लाख रुपए की चोरी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
पुलिस एटीएम और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके. शहर के बीचो-बीच एटीएम तोड़ने की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना स्थल पर सर्किट हाउस और केंद्रीय विद्यालय होने से लोगों की चहल-पहल रहती है फिर भी एटीएम में चोरी की घटना पुलिसिया पहरे पर सवाल उठा रही है.