रायगढ़: ट्रेड यूनियन संघ ने 1 मई मजदूर दिवस के दिन को मई दिवस के तौर पर मनाया. इसके साथ ही गरीब, किसानों, शोषित वर्ग के समर्थन में केंद्र सरकार का विरोध करते हुए हाथों में तख्ती लेकर घंटों सड़कों पर खड़े रहे. ट्रेड यूनियन संघ के अध्यक्ष का कहना है कि 'सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर रहा है.
मजदूर दिवस में ट्रेड यूनियन संघ ने सरकार को घेरा - labour day
ट्रेड यूनियन संघ ने केंद्र सरकार का विरोध किया है. इसके साथ ही ट्रेड यूनियन संघ के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर रही है.
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि, सरकार अमीरों को लॉकडाउन के दौरान भी विशेष लाभ पहुंचा रही है. गरीब और किसान देश के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनको कुछ लाभ नहीं मिलता. दरअसल देश में लॉकडाउन की वजह से गरीब वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. ऐसे में अमीर और संपन्न लोगों की सरकार ने मदद की है, लेकिन गरीब वर्ग का कहीं भी भला नहीं हो रहा है.
इस दौरान ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने हाथों में तख्ती लेकर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपने एलआईसी ऑफिस के नीचे घंटों खड़े रहकर सरकार का विरोध किया.