छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: घरघोड़ा में अलग-अलग घटनाओं में हुई 3 लोगों की मौत - तलाब में डूबने से मौत

रायगढ़ के घरघोड़ा थाना इलाके में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में हुई घटनाओं में शुक्रवार को 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

three people died in separate incidents
3 लोगों की मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 2:42 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:37 AM IST

रायगढ़: घरघोड़ा थाना इलाके में अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पहली घटना तुमिडीह गांव के पास देहरीडीह में हुई है. यहां अमन सिदार नाम का युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है. तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे युवक का नियंत्रण बिगड़ गया था. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:SPECIAL : शेल्टर होम में नहीं मिली जगह, आसमान-जमीन के बीच बना लिया 'आशियाना'

जहरीले जीव के काटने से मौत

दूसरी घटना ग्राम पंचायत रायकेरा की है. जहां 52 साल की महिला शिवनी बाई खेत में काम करने गई थी. उड़द मूंग तोड़ने के दौरान उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया था. 3 से 4 घंटे बाद उसकी हालत खराब हुई. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा लाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:रायपुर: सीरो सर्विलेंस के लिए आईसीएमआर की टीम ने शुक्रवार को लिए 727 सैंपल

तालाब में डूबने से मौत


तीसरी घटना घरघोड़ा थाना इलाके के ग्राम पंचायत बैहमुड़ा के आश्रित ग्राम खैरा मुड़ा का है. यहां 35 साल के कृपाराम चौहान की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति घर से खाना खाकर निकला था. दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी और उमस लगने के कारण वो तालाब में नहाने उतर गया. नहाने के दौरान अचानक तालाब में वो लापता हो गया. ग्रामीणों की सहायता से उसे तालाब में ढूंढकर निकाला गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details