छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के इरादे से नाबालिग का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रेप की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. रायगढ़ के लैलूंगा में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश की गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

kidnapping accused arrested
दुष्कर्म

By

Published : Sep 23, 2020, 12:21 PM IST

रायगढ़:लैलूंगा थाना क्षेत्र के भकुर्रा गांव में कुछ युवकों ने बाड़ी में काम कर रही 17 वर्षीय नाबालिग को दिनदहाड़े अगवा कर लिया और रेप करने के इरादे से उसे जंगल की ओर लेकर गए. इस दौरान नाबालिग किसी तरह उनके चंगुल से बचकर भाग निकली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पीड़ित लड़की घर पर अकेली थी. दोपहर 2 बजे के आसपास वो काम करने के लिए घर से कुछ दूर बाड़ी में गई हुई थी. इस दौरान गांव के रहने वाले युवक भी उसके पीछे-पीछे बाड़ी में पहुंचे और उसे जबरन बाइक पर बिठा लिया. लड़की ने खुद को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया और जंगल की ओर ले गए और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे.

पढ़ें: राजनांदगांव: कंचनबाग इलाके में युवक की हत्या से हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

तीन आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच नाबालिग किसी तरह भागने में सफल हो गई और जंगल में मौजूद महिलाओं को पूरी घटना बताई. महिलाओं ने इसकी जानकारी जनपद पंचायत सदस्य को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाबालिग को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर गांव के कोटवार के घर पर सुरक्षित रखा. उन्होंने घटना की इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी तिलेश्वर रिश्ते में उसकी बहन का पति है.

छत्तीसगढ़ में रेप की वारदातें

  • बलरामपुर में 6 साल की मासूम से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार.
  • बिलासपुर में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार.
  • जांजगीर चांपा में किडनैप कर नाबालिग से 6 महीने तक रेप. आरोपी गिरफ्तार.
  • कोरबा में सगी बहनों का अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 4 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार.
  • बलौदाबाजार में प्रेम का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
  • पेंड्रा में नाबालिग मूकबधिर से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details