रायगढ़: अमृत योजना के तहत सीएसईबी के zone-2 में इंटक वेल के लिए 600 केवी का लाइन विस्तारीकरण (600 KV Line Extension in Raigarh) किया जा रहा है. इस काम के लिए 72 लाख की स्वीकृति दी गई थी, जिसे 30 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया है. हालांकि इस काम के नाम पर मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस काम के तहत सुरक्षा मानकों की अनदेखी खुलेआम हो रही है.
73 लाख की बिजली सप्लाई
शहर के हर 48 वार्ड में अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन और विस्तारीकरण का काम जोरो पर है. अमृत मिशन योजना के इंटक वेल (Intake Well of Amrit Mission Scheme) के लिए लगभग 73 लाख की बिजली सप्लाई और 600 kv का विस्तारीकरण (600 KV Line Extension) किया जा रहा है. यहां विस्तारीकरण में काम कर रहे मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ (Threat to lifes of laborers working Amrit Mission scheme ) करते देखा गया है.
यह भी पढ़ेंःभूपेश बघेल के तीन साल के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कितना हुआ काम?