छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ATM का क्लोन बनाकर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने ATM कार्ड का क्लोन बनाकर लाखों की ठगी कर ली. पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी है.

ATM का क्लोन बनाकर लाखों की ठगी

By

Published : Nov 19, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:43 AM IST

रायगढ़ : जिले में ATM कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी की कई वारदात सामने आ रही हैं. हाल ही में एक दिन में ही 10 लोगों के खाते से दो लाख रुपए तक की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की सभी घटनाएं रायगढ़ शहर के स्टेट बैंक ATM में हुई हैं.

ATM का क्लोन बनाकर लाखों की ठगी,

लाखों की ठगी के मामले में रायगढ़ पुलिस का कहना है कि 'जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

कहां से कितने का हुआ ट्रांजेक्शन

  • बता दें की अब तक सबसे अधिक यानी 7 ट्रांजेक्शन कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरोड़ीमलनगर और पतरापाली के SBI के ATM से हुए हैं.
  • इसी तरह शहर के रेलवे स्टेशन में मौजूद ATM से तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ है.
  • पुलिस ने जांच कर सभी ATM का CCTV फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. साथ ही पीड़ित लोगों से उस समय मौजूद लोगों से पहचान कराने की भी कोशिश कर रही है.
Last Updated : Nov 19, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details