छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, एक रात में तोड़े सात घरों के ताले - पुलिस को खुली चुनौती

Thieves broke locks of seven houses रायगढ़ के घरघोड़ा थाना इलाके में पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने सात मकानों के ताले तोड़ दिए. पुलिस और लोगों को जबतक चोरी की वारदात का पता चलता तबतक लाखों का माल लेकर चोर चंपत हो गए. पुलिस अब चोरों के जाने के बाद लकीर पीट रही है. Raigarh Crime News

Thieves broke locks of seven houses in Raigarh
रायगढ़ में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:39 PM IST

रायगढ़ में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती

रायगढ़: घरघोड़ा थाना इलाके के कंचनपुर में चोरों ने सात सरकारी मकानों को निशाना बनाया. चोरों ने सात सूने मकानों के ताले तोड़े लेकिन चोरी की वारदात को एक ही मकान में अंजाम दे पाए. जिस मकान में चोरी की वारदात हुई वो मकान बीईओ का था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चोर नकदी और कुछ जेवरात लेकर फरार हुए हैं. पुलिस ने डॉग टीम के साथ चोरों का सुराग पता करने की कोशिश की. पुलिस का खोजी कुत्ता थोड़ी दूर तक सूंघते हुए गया फिर वापस लौट आया. पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस को टीम ने जब इलाके के सीसीटीवी खंगालने की सोची तो पता चला कि कॉलोनी में कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा है.

तहसीलदार की बाइक ले गए चोर: जिन सात मकानों के ताले टूटे उसमें तहसीलदार का घर भी शामिल था. चोरों को जब यहां से कुछ नहीं मिला तो वो तहसीलदार की बाइक उठा ले गए. घरघोड़ा के जीएडी सरकारी कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया. दरअसल नए साल पर कई लोग घरों को बंद कर बाहर गए हुए हैं. कई लोग नए साल पर नाते रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं. चोरों ने उन्ही घरों को निशाना बनाया जिसमें ताला बंद था. चोरी की वारदात से जीएडी कॉलोनी में डर का माहौल है. स्थानीय लोग अब घर को खाली छोड़कर कहीं नहीं जा रहे.

पुलिस के हाथ नहीं लगे सुराग: सरकारी कॉलोनी में चोरी की वारदात से लोगों में गुस्सा है. पुलिस पर आरोप है कि वो गश्त करने में कोताही करती है. पुलिस अब कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगालने की तैयारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि चोर एक या दो की संख्या में नहीं आए थे. चोरों की संख्या पांच से ज्यादा रही होगी. पुलिस इलाके के आस पास के फुटेज खंगाल रही है ताकि आने जाने वालो की पहचान हो सके.

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीएसएफ की गाड़ी पलटी, 17 जवान घायल, 5 की हालत गंभीर
हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
छत्तीसगढ़ भाजपा का मिशन 2024,बस्तर से शंखनाद,सीएम साय भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश
Last Updated : Jan 5, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details