छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरों ने पहले घर में पकाया खाना और फिर किया ये काम - पहले घर में पकाया खाना

प्राइवेट स्कूल के टीचर के सूने मकान में चोरों ने दरवाजा तोड़ घर में रखा समान, जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.

सूने मकान से घरेलु सामान सहित जेवर ले उड़े चोर

By

Published : Sep 7, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 7:28 PM IST

रायगढ़:धरमजयगढ़ में एक सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में रखा घरेलू समान के साथ ही जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.

सूने घर में चोरी का मामला

चोर पीछे का दरवाजा तोड़ मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित पांच दिनों के लिए बाहर गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने फायदा उठाकर घर में रखा सारा सामान पार कर दिया. पीड़ित के मुताबिक पांच दिनों बाद जब वह घर आया तो घर का ज्यादातर समान बिखरा होने के साथ ही कुछ सामान गायब था. पीड़ित के मुताबिक जब वो किचन के अंदर पहुंता तो, उसने देखा कि चोरों ने घर में खाना पकाकर भी खाया था.

पढ़े:रायगढ़ : साइकिल चुराने के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में मौत

जल्द गिरफ्त में होंगे चोर: पुलिस
पीड़ित ने घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि चोर आसपास के ही थे और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details