रायगढ़: जिले की एक कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी हुई है. चोरों ने दुकान में रखे दो लाख रुपए, सोने और चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया है. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रायगढ़ : कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज़
रायगढ़ के कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी सोने और चांदी के सिक्कों पर भी किया हाथ साफ
मामला कोतवाली थाने क्षेत्र के चूड़ी बाजार मोहल्ले में स्थित एक कपड़ा दुकान का है, जहां देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दुकान के संचालक ने बताया कि शनिवार और रविवार होने के कारण दुकान में पैसा जमा हुआ था, जिसे सोमवार को बैंक में जमा करना था, लेकिन इससे पहले ही चोर दुकान के ऊपर बने रोशनदान के जरिए दुकान में दाखिल हुए और 2 लाख रुपए, 15 चांदी के सिक्के और 3 सोने के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया.
एसआई संतोष यादव ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस स्नैपर डॉग और फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर स्टेशन के रास्ते दूसरी ओर चले गए हैं.