छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: मंदिर की दान पेटी से एक लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात - बंजारी माता मंदिर में चोरी

रायगढ़ के बंजारी माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी से 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि की चोरी हुई है. चोरी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

theft in raigarh temple
सीसीटीवी में कैद चोर

By

Published : Nov 3, 2020, 3:15 PM IST

रायगढ़:पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बंजारी माता मंदिर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर का पूरी कारनामा मंदिर में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

दान पेटी से एक लाख रुपये की चोरी

रायगढ़ तमनार मुख्य मार्ग पर गेरवानी गांव में स्थित बंजारी माता मंदिर में आम दिनों में लोगों की भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना की वजह से मंदिर परिसर पूरी तरह खाली रहती है, जिसका फायदा उठाकर देर रात एक चोर मंदिर के अंदर घुसा और दान पेटी में रखी राशि लेकर फरार हो गया. मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीव फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.

पढ़ें: चोरों के हौसले बुलंद, थाना प्रभारी के घर से लाखों की चोरी

1 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी

मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी में 1 लाख से ज्यादा की राशि थी. प्रदेश में इन दिनों चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही है. इससे पहले शनिवार को कोरबा में बीईओ के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरों ने बीईओ के सूने मकान को निशाना बनाकर जेवरातों की चोरी कर ली थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदात

  • 2 नवंबर को बेमेतरा के चोरभट्टी गांव के बेल्डिंग दुकान में चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार
  • 1 नवंबर को कोरबा में बीईओ के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात लेकर भागे चोर
  • 30 अक्टूबर को दुर्ग में बैंक के बाहर से रुपये से भरा बैग पार
  • 29 अक्टूबर को बेमेतरा में पैसों से भरा थैला ले उड़ा नौकर
  • 27 अक्टूबर को दुर्ग में चोरी की नीयत से बदमाशों ने ATM में की तोड़फोड़
  • 25 अक्टूबर को जांजगीर चांपा में ATM में चोरी का प्रयास करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details