छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: 10 साल से वीरान पड़े गार्डन में लौटी रौनक, रहवासियों के खिले चेहरे - raigarh

रायगढ़ के लैलूंगा में 10 साल से बंजर पड़े गार्डन में अब रौनक आने लगी है. नगर पंचायत के प्रयासों से गार्डन का कायाकल्प किया जा रहा है. लैलूंगा के एकमात्र गार्डन के बन जाने से इलाके के लोग खुश नजर आ रहे हैं.

lelunga-garden-was-repaired-after-10-years
गार्डन में लगी रौनक

By

Published : Mar 19, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:14 PM IST

लैलूंगा/रायगढ़: 10 साल से वीरान पड़े गार्डन की आखिरकार मरम्मत शुरू हो गई है. प्रशासन के प्रयास से बंजर पड़े गार्डन में अब बच्चों के झूले लगने शुरू हो गए है. लैलूंगा का एकमात्र गार्डन शासन-प्रशासन की अनदेखी की वजह से वर्षों से वीरान पड़ा हुआ था. जिस जगह पर बच्चों के खेलने की व्यवस्था होनी चाहिए थी वहां जंगली पेड़-पौधे उगने लगे थे, लेकिन अब नगर पंचायत लैलूंगा के प्रयासों से इस गार्डन का नए सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है.

गार्डन में लौटी रौनक

नगर पंचायत हाईस्कूल के पीछे स्थित बाल उद्यान और पुष्प वाटिका में मरम्मत का काम शुरू है. इस गार्डन में वर्षों से लोगों का आना-जाना बंद हो गया था. नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि 'गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे इस गार्डन में खेलने का आनंद नहीं ले पाते थे. इसे देखते हुए नगर पंचायत ने इस गार्डन में झूले, छोटी रेलगाड़ी, गार्डन में बैठने के लिए कुर्सी के साथ ही कई प्रकार की व्यवस्था की गई है.'

पुष्प वाटिका बनी आकर्षण का केंद्र

10 साल बाद गार्डन की मरम्मत होने से यहां लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. गार्डन में बच्चों के खेलने के साथ ही बुजुर्गों का ध्यान भी रखा गया है. यहां चलने के लिए अलग से वॉक वे बनाया गया है. टूटे पड़े गेट रिपेयर किए गए हैं. गार्डन में चारों तरफ अलग-अलग प्रकार के फूल और पौधे लगाए गए हैं, जो इस गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details