लैलूंगा/रायगढ़: 10 साल से वीरान पड़े गार्डन की आखिरकार मरम्मत शुरू हो गई है. प्रशासन के प्रयास से बंजर पड़े गार्डन में अब बच्चों के झूले लगने शुरू हो गए है. लैलूंगा का एकमात्र गार्डन शासन-प्रशासन की अनदेखी की वजह से वर्षों से वीरान पड़ा हुआ था. जिस जगह पर बच्चों के खेलने की व्यवस्था होनी चाहिए थी वहां जंगली पेड़-पौधे उगने लगे थे, लेकिन अब नगर पंचायत लैलूंगा के प्रयासों से इस गार्डन का नए सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है.
नगर पंचायत हाईस्कूल के पीछे स्थित बाल उद्यान और पुष्प वाटिका में मरम्मत का काम शुरू है. इस गार्डन में वर्षों से लोगों का आना-जाना बंद हो गया था. नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि 'गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे इस गार्डन में खेलने का आनंद नहीं ले पाते थे. इसे देखते हुए नगर पंचायत ने इस गार्डन में झूले, छोटी रेलगाड़ी, गार्डन में बैठने के लिए कुर्सी के साथ ही कई प्रकार की व्यवस्था की गई है.'