रायगढ़: जिले में फिर मौसम ने करवट ली है. जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिसके कारण धान खरीदी केंद्रों में रखे धान खराब हो रहे हैं.
तेज बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट बता दें कि खरीदी के बाद भी अभी तक धान खरीदी केंद्रों से उठाओ तक नहीं हो पाया है. वहीं बेमौसम बरसात से किसानों के फसल प्रभावित हो रहे हैं.
बारिश के कारण भींगकर खराब हो रहे धान
जिले में हुई बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट तो आई है. साथ ही उन किसानों के लिए भी परेशानी बढ़ गई है, जिनकी फसल अभी खेतों में तैयार खड़ी है. साथ ही उनकी भी परेशनी बढ़ी है, जिनका धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं हो पाया है. बेमौसम बारिश के कारण केंद्रों में रखे धान भींग कर खराब हो रहे है.