रायगढ़: जिले के नगर निगम ऑडिटोरियम के बेसमेंट में तेजस एकेडमी संचालित हो रही थी, जिसे नगर निगम ने आनन-फानन में बंद करा दिया गया है. एकेडमी के बंद होने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 'पहले में कोई सूचना नहीं थी जबकि महापौर का कहना है कि लाखों रुपए के बिजली बिल के भुगतान नहीं होने की वजह से एकेडमी को बंद कराया गया है'.
असल में रायगढ़ जिले के तेजस एकेडमी में 250 से 300 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इसके लिए कलेक्टर ने क्लास संचालित कराने के लिए नवनिर्मित नगर निगम ऑडिटोरियम के बेसमेंट में तेजस एकेडमी संचालित कराने की अनुमति दी थी. इसे नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर बंद कर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 'उन्हें तेजस एकेडमीमें बंद करने के लिए कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था.आनन-फानन में कमिश्नर के आदेश पर एकेडमी को बंद किया गया.