छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा तहसीलदार और वकीलों का विवाद - रायगढ़ तहसीलदार और वकीलों का विवाद

Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में अधिवक्ता और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के साथ हुआ विवाद फिर बढ़ गया है. जिसे लेकर अधिवक्ता संघ ने प्रेसवार्ता कर अपनी बातों को मीडिया के समक्ष रखा है.

Raigarh Tehsildar and lawyers dispute
रायगढ़ तहसीलदार और वकीलों का विवाद

By

Published : Feb 13, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 7:45 AM IST

रायगढ़:जिले में अधिवक्ता और तहसील कार्यालय के स्टाफ के साथ हुए पूरे विवाद को लेकर अधिवक्ता संघ ने प्रेस वार्ता (Raigarh Advocates Association held a press conference) की. प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात और मांगों को संघ ने मीडिया के सामने (Raigarh Tehsildar and lawyers dispute) रखा. शनिवार को जिला प्रशासन और अधिवक्ताओं के साथ बीते शाम 5 बजे अपर कलेक्टर आर ए कुरूवंशी के चैम्बर में मीटिंग रखी थी. जिसमें दोनों गुटों में कोई भी समझौता नहीं हुआ.

तहसीलदार और वकीलों का विवाद

संघ ने बनाई संघर्ष समिति

अधिवक्ता संघ द्वारा एक संघर्ष समिति भी बनाई गई है. जो समय-दर-समय इस पूरे मामले में रणनीति बनाकर काम करेगी. अधिवक्ता संघ का कहना है कि कल के मामले में पुलिस ने तीन अधिवक्ता पर मामला दर्ज किया है. लेकिन अधिवक्ता संघ ने जो आवेदन दिया है, उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रखते हुए अधिवक्ता संघ ने कहा कि पहले हमारे अधिवक्ता को तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. फिर चपरासी के द्वारा धक्कामार कर बाहर निकाला गया. उनके साथ मारपीट भी की गई. विरोध स्वरूप जब ज्ञापन देने गए तब अधिवक्ता का ज्ञापन फाड़ दिया गया और उन्हें गाली दी गई.

यह भी पढ़ेंःडांस से ट्रैफिक कंट्रोल... जशपुर में पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल, लोगों को रोककर समझा रहे ट्रैफिक रूल

ये है अधिवक्ता संघ की मांग

अधिवक्ता संघ की मांग है कि, जिले में तहसील कार्यालय में जितने भी अधिकारी, कर्मचारी और बाबू हैं. जो कि 3 साल से अधिक एक ही जगह पर जमे हुए हैं. उन्हें तत्काल अन्य जिले में तबादला किया जाए. जो तीन अधिवक्ता पर एफआईआर हुआ है. उसे वापस लिया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिवक्ता संघर्ष समिति आगे अधिवक्ता साथियों से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाकर कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details