रायगढ़: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बरमकेला विकासखंड के शिक्षक संघ ने रविवार को शिक्षक संघ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर बैठक में चर्चा की गई. इस दौरान क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिका बरमकेला कार्यालय में उपस्थित रहे.
पढ़ें:रायगढ़: ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
बैठक के संबंध में प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में 28 अक्टूबर 2020 को राजधानी रायपुर में 'वेतन विसंगति दूर करने' और 'क्रमोन्नत वेतनमान' की मांग को लेकर एक दिवसीय मौन सत्याग्रह निकालने का फैसला लिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा.