छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन का मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च - Raigarh News

रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकालने का फैसला लिया है.

Barmakela Education Block Office
बरमकेला शिक्षाखंड कार्यालय

By

Published : Oct 25, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 4:38 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बरमकेला विकासखंड के शिक्षक संघ ने रविवार को शिक्षक संघ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर बैठक में चर्चा की गई. इस दौरान क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिका बरमकेला कार्यालय में उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री निवास तक करेंगे पैदल मार्च

पढ़ें:रायगढ़: ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

बैठक के संबंध में प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में 28 अक्टूबर 2020 को राजधानी रायपुर में 'वेतन विसंगति दूर करने' और 'क्रमोन्नत वेतनमान' की मांग को लेकर एक दिवसीय मौन सत्याग्रह निकालने का फैसला लिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : कोरोना में कम होती कैंची की धार, संकट में सैलून व्यापार

नियमों का पालन करते हुए होंगे शामिल

प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार पटेल ने आगे बताया कि रायपुर के आंदोलन कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के सभी 9 विकासखंड के हजारों शिक्षक मास्क, हैंड सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शामिल होंगे. 28 अक्टूबर 2020 को रायपुर के आंदोलन में शामिल होने की जानकारी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को भी ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details