छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध रेत उत्खनन पर तहसीलदार की छापेमारी, तीन ट्रैक्टर जब्त - raigarh

अवैध रेत उत्खनन का मामला इन दिनों जिले में बढ़ता जो रहा है. तहसीलदार की ओर से लगातार छापेमारी के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. अवैध रेत उत्खनन के मामले में तहसीलदार ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 3 ट्रेक्टर जब्त किया है.

अवैध रेत उत्खनन

By

Published : Apr 6, 2019, 5:52 PM IST

रायगढ़ : जिले के बरमकेला ब्लॉक में महानदी के तट पर अवैध रेत उत्खनन का कारोबार जोरों पर है. लगातार अवैध उत्खनन की शिकायत पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर को जब्त किया गया हो. इससे पहले भी कई ट्रैक्टर को जब्त किया गया था, लेकिन अवैध उत्खनन पर किसी तरह का असर नहीं हुआ.


इसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार से की. अवैध उत्खनन की सूचना पर तहसीलदार ने दबिश देते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही जिस जगह पर उत्खनन किया जा रहा था, उस जगह को लकड़ी और पत्थर से ब्लॉक कराया गया.

अवैध रेत उत्खनन
बता दें कि अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई के बाद भी रॉयल्टी के उत्खनन करने वालों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. पूरे मामले में तहसीलदार राकेश वर्मा का कहना है कि उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई और तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. अगर फिर भी अवैध उत्खनन का काम नहीं रुकता है, तो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details