रायगढ़ : जिले के बरमकेला ब्लॉक में महानदी के तट पर अवैध रेत उत्खनन का कारोबार जोरों पर है. लगातार अवैध उत्खनन की शिकायत पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर को जब्त किया गया हो. इससे पहले भी कई ट्रैक्टर को जब्त किया गया था, लेकिन अवैध उत्खनन पर किसी तरह का असर नहीं हुआ.
अवैध रेत उत्खनन पर तहसीलदार की छापेमारी, तीन ट्रैक्टर जब्त
अवैध रेत उत्खनन का मामला इन दिनों जिले में बढ़ता जो रहा है. तहसीलदार की ओर से लगातार छापेमारी के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. अवैध रेत उत्खनन के मामले में तहसीलदार ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 3 ट्रेक्टर जब्त किया है.
अवैध रेत उत्खनन
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार से की. अवैध उत्खनन की सूचना पर तहसीलदार ने दबिश देते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही जिस जगह पर उत्खनन किया जा रहा था, उस जगह को लकड़ी और पत्थर से ब्लॉक कराया गया.