रायगढ़:वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है, लेकिन रायगढ़ शहरी क्षेत्र में स्वच्छता दीदियों ने साफ-सफाई का जिम्मा अपने दम पर उठा लिया है. यही वजह है कि इस बार रायगढ़ नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में देश भर में 13 वां स्थान मिला और प्रदेश स्तर में चौथा स्थान मिला. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से 300 बढ़ रही हैं, ऐसे में जहां लोग अपने घरों से निकलने से बच रहे हैं, वहीं स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर मोहल्ले से कचरे की साफ-सफाई कर रही हैं और पूरे शहर को सुंदर और स्वच्छ बना रही है.
कोरोना काल में ड्यूटी निभाती स्वच्छता दीदी नगर निगम की स्वच्छता दीदी सुबह 4 बजे से उठकर शहर की सफाई में लग जाती है. इनका मेहनताना भारी भरकम नहीं होता लेकिन जो काम करती है उसे हर कोई नहीं कर पाता. शहर में बढ़ता कोरोना का संक्रमण इनके लिए भी एक बड़ी मुसीबत है. लिहाजा निगम प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर हैंड ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर दिए हैं जिससे कोरोना से बचाव में मदद मिलती है.
पढ़ें: Special: सफाईकर्मियों को मिले अतिरिक्त बोनस, कोरोना के बीच जिम्मेदारी निभा रहे हैं कोरोना वॉरियर्स
पार्षद संजय देवांगन का कहना है कि स्वच्छता दीदियों के भरोसे ही रायगढ़ के लोग सुरक्षित और साफ वातावरण में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कचरा फैलाना आसान है, लेकिन उसे बटोरने के लिए कोई आगे नहीं आता है. इसके साथ ही कुछ कॉलोनियों की महिलाएं सफाई दीदियों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं और घरों से निकाल कर कचरा ले जाने के लिए कहती है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदियों की महनत की वजह से ही शहर में साफ सफाई बनी रहती है. ऐसे में शहर के नागरिकों को भी उनका सम्मान और सहयोग करना चाहिए.
100 सफाई दीदियों की होगी भर्ती
रायगढ़ नगर निगम के कमिश्नर नें बताया कि अभी रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 48 वार्डों के लिए 216 सफाई दीदियां हैं जिसको बढ़ाने के लिए 100 महिलाओं की और भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि बड़ी गाड़ियां शहरी क्षेत्र के सकरी गलियों में नहीं जा पाती है जिसे देखते हुए ट्राई साइकिल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकी सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके.