छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में पदस्थ जवान को मिलेगा 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक', सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ दिखाए थे साहस - वर्दीधारी महिला नक्सली का शव

घरघोड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र एसैया को 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक' से सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

sub-inspector-jitendra-esaiya-will-be-awarded-chhattisgarh-shaurya-medal-in-raigarh
रायगढ़ में पदस्थ जवान को मिलेगा 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक'

By

Published : Oct 30, 2020, 2:44 AM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को घरघोड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र एसैया को 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक' से सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ पुलिस में उत्तम कार्य करने वाले 7 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष 2020' से सम्मानित किया जाएगा. रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

बस्तर में सीएम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- झीरम नक्सली हमले की जांच में केंद्र डाल रहा अड़ंगा

शौर्य पदक प्राप्त करने वाले पुलिस जितेन्द्र एसैया का घरघोड़ा ट्रांसफर होने से पहले नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) प्रभारी थे. नक्सल विरोधी अभियान दौरान साल 2019 में थाना चिन्तागुफा के डब्बाकोंटा के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली फरार हो गए.

जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) प्रभारी जितेन्द्र एसैया

नारायणपुर मुठभेड़: शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर

पुलिस विभाग को जमकर बधाई दे रहे लोग

पुलिस पार्टी ने घटनास्थल की तलाशी ली गई, तो वहां एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, एक इंसास राइफल और शिविर में रखा सामान बरामद किया गया. पुलिस पार्टी ने नक्सली शिविर को ध्वस्त किया था. मुठभेड़ में शामिल तत्कालीन डीआरजी प्रभारी एसआई जितेंद्र एसैया को उनके शौर्य के लिए 'छत्तीसगढ़ शौर्य पदक' से सम्मानित किया जा रहा है. वर्तमान में जितेंद्र रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाने में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवा दे रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि को सुनने के बाद से लोग पुलिस विभाग को जमकर बधाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details