रायगढ़:वर्षों पुराने नटवर स्कूल (Natwar School) के नाम का बदलाव नहीं किए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. छात्र नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. विद्यार्थियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की सूचना से स्कूल और जिला प्रशासन महकमा में हड़कंप मच गया. आनन-फानन जिला प्रशासन के अधिकारी विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे और उनकी मांगों का ज्ञापन भी लिया. बता दें कि सेठ किरोड़ीमल के नाम से बने भवनों और इमारतों का धीरे-धीरे वजूद ही खत्म किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:VIDEO VIRAL अब खराब खाने पर CAF जवान का छलका दर्द, बोले-मछली दिये हैं तीन पीस...तरी में पानी ही पानी
'नटवर स्कूल शहर की पहचान'