छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: फेल और पूरक करने के आरोप में छात्रों ने किया प्रिंसिपल का घेराव - chhattisgarh news

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव किया है.

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय

By

Published : Jul 8, 2019, 9:24 PM IST

रायगढ़: जिले के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव किया. धरना प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रिंसिपल ने कहा कि नियमानुसार छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच करा सकते हैं.

फेल और पूरक करने के आरोप में छात्रों ने किया प्रिंसिपल का घेराव

शहर के ऑटोनॉमस कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों की संख्या में प्रिंसिपल के ऑफिस का घेराव करते हुए कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

कई छात्रों हुए थे फेल
वहीं छात्रों का आरोप है कि 2 जुलाई को विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें कई छात्र-छात्राएं पास हो गए थे, जिसे संशोधित करते हुए यूनिवर्सिटी ने 4 जुलाई को नया रिजल्ट जारी किया था, जिसके बाद भी कुछ छात्र-छात्राएं फिर से फेल हो गए.

पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुचनार घाट में फंंसे 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

मोटी रकम वसूलने का आरोप
ऐसे में छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय पुनर्गणना के लिए छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूलता है. इस लालच में विद्यार्थियों को फेल किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि 210 विद्यार्थियों में से 120 विद्यार्थी इंग्लिश कम्युनिकेशन और केमिस्ट्री में फेल हैं. अब ऐसे में विद्यार्थी बिना कोई शुल्क के महाविद्यालय से कॉपी दिखाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने मारजुम-चिकपाल के बीच किया ब्लास्ट, बाल-बाल बचे ग्रामीण

उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं छात्र
मामले में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंजनी कुमार तिवारी का कहना है कि बहुत से छात्र-छात्राएं कुछ विषयों में फेल हो गए हैं. अगर विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका देखना चाहते हैं, तो वह महाविद्यालय के नियमानुसार कॉपी देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details